Sunday, June 25, 2006

दसों दिशाओं मे जायें

ये बहुत ही सुंदर गीत मिला कूलगूज़ पे (जहाँ से आप कई हिन्दीं फिल्मीं गीत डॉऊनलोड कर सकतें हैं) - देशभक्ति का गीत है, हांलाकि मुझे पता नही किस चलचित्र का है या फिर किसी का है भी कि नही। जो भी हो, इसकी पंक्तियाँ बहुत ही लयबद्ध और जोशवाली है। उन्हीं को यहाँ लिख रहाँ हूँ:
दसों दिशाओं में जायें, दल-बादल से छा जायें - ३
उमड़-घुमड़ के इस धरती को - २
नंदन वन सा लहरायें - २
दसों दिशाओं में जायें, दल-बादल से छा जायें - २
उमड़-घुमड़ के इस धरती को - २
नंदन वन सा लहरायें - २

यह मत समझो, किसी क्षेत्र को, खाली रह जानें देगें - २
दानवता की बेल विषय में, कहीं नहीं छाने देगें - २
जहाँ कहीं लू झुलसाती - ४
अमृत रिमझिम बरसायें - २
दसों दिशाओं में जायें...

फूल सी कोमल खेती पर हम, बिज़ली नही गिरातें हैं - २
किंतु अड़ेले बालू टीले, वर्षा में ढह जाते हैं - २
ध्वंस हमारा काम नहीं - ४
अविरल जीवन सरसायें - २
दसों दिशाओं में जायें...

मानव जीवन, की स्वतंत्रता, नष्ट नही होने पाये - २
यंत्र व्यवस्था, रजयहीन मे, स्वत्व नही खोने पाये - २
जीवन स्तर का, अर्थ ना हम -४
भोग डगर में भरमायें - २
दसों दिशाओं में जायें...

दसों दिशाओं में जायें, दल-बादल से छा जायें - २


Daso Dishaon Mein ...


गाना यहाँ से डॉऊनलॉड कर सकतें हैं।

Book Review - Music of the Primes by Marcus du Sautoy (2003)

I can say, with some modesty, that I am familiar with the subject of mathematics more than an average person is. Despite that I hadn’t ever ...