Monday, April 16, 2012

Day 31


बधाई विधी! आज आपने एक महीना पूरा कर लिया!



विधी को आज झूले पर पहली बार झुलाने का कार्यक्रम है| अभी तक वह पलंग पर ही मम्मी के साथ सो रही थी| फोटो आते ही डालता हूँ| और हाँ, रानी के नाख़ून भी काफी बढ़ने लगे हैं अब, एक-आध दिन में काटने पढेंगे| कान छिदाई की भी बातें हो रही है घर में| कितना कुछ है...

Thursday, April 12, 2012

Day 27


आज विधी को उसकी मम्मी और उसके पापा के ऑफिस के स्वास्थ बीमे में जोड़ दिया गया है| उसके जन्म पंजीकरण के लिए भी निवेदन किया है पर अभी तक बना नहीं है| सुनाने में आया है की बेटू अब थोड़ा खिसकने की कोशिश करने लगी है और तकिये पर से थोड़ा फिसलती है|

Wednesday, April 4, 2012

Day 19


सुनने में आया है कि आजकल विधी को गाने सुनने का बढ़ा शौक लगा है! रेडिओ पर कभी-कभार गाने सुनकर चुप भी हो जाती है हाँलाकि ये ज्यादा देर नही रहता और रोना या सोना होता ही है। अंगड़ाई भी लेने लगी है अभी तो हमारी रानी।

Breaking the Bias – Lessons from Bayesian Statistical Perspective

Equitable and fair institutions are the foundation of modern democracies. Bias, as referring to “inclination or prejudice against one perso...