बधाई विधी! आज आपने एक महीना पूरा कर लिया!
विधी को आज झूले पर पहली बार झुलाने का कार्यक्रम है| अभी तक वह पलंग पर ही मम्मी के साथ सो रही थी| फोटो आते ही डालता हूँ| और हाँ, रानी के नाख़ून भी काफी बढ़ने लगे हैं अब, एक-आध दिन में काटने पढेंगे| कान छिदाई की भी बातें हो रही है घर में| कितना कुछ है...