अगर आपने चूहे-के-ईशारों (माऊस-गेस्चर्स) के बारे में नही सुना तो आप वेब-ब्राऊज़िंग की दुनियाँ के पाषांण युग में जी रहें हैं - ऐसी लत लगी है इसकी तो कि क्लिक करनें में भी आलस आने लगा है अब। माऊस-गेस्चर्स वो होता है जिसमे कई सामान्य प्रक्रियायें, जैसे कि वापस जाना (बैक), पन्ना पुनः लॉड करना, खोलना-बंद करना, और जाने क्या-क्या के लिये क्लिक करनें की जरूरत नही, सिर्फ माऊस को घुमा देना ही काफी है।
हाँलाकि अतिरिक्त एड-ऑन तो अपनी जरूरत के हिसाब से आप इंस्टाल कर ही सकतें है, मैनें जो उपयोगीं पायें उनकी सूची प्रस्तुत है:
- टॉकबैक (Talkback) - ये किसी कारण से यदि फायर-फॉक्स क्रेश कर जाये तो उसकी सूचना बनाने वाली टीम को देने के लिये है, जिससे कि वो खामियों का विश्लेषण कर उसको सुधारने की कोशिष करें। ये उपयोगकर्ता के सीधे काम का नही और इसकों इंस्टाल करनें की भी ज़रूरत नही क्योंकि ये खुद-बखुद ही इंस्टाल हो जाता है।
- पी डी एफ डाऊनलॉड (PDF Download) - अगर आप अंतर्जाल से किसी पी डी एफ फाईल को डाऊनलॉड करतें हैं, अथवा बिना कंप्यूटर पे उतारे ही ब्राऊज़र में ही देखना चाहतें हैं तो यह उप्योगी है।
- आई ई व्यू (IE View) - जैसा कि आप अब तक समझ ही गये होंगे कि हिन्दी ईन्टर्नेंट एक्सप्लोरर के ब्राऊज़रों मे ही शुद्ध दिखती है, और कई जालपृष्ठ आप आई ई मे खोलना चाहें तो फयर-फ़ॉक्स से सीधा कड़ी को आई ई मे खोल सकतें हैं बिना यू आर एल कॉपी करे। पर ध्यान दें, इसका ज्यादा उपयोग ना करें वरना फयर-फॉक्स को इस्तेमाल का फायदा ही क्या?
- वन क्लिक वेदर (1-ClickWeather) - अपने ब्रऊज़र पे ही मौसम की ताज़ा जानकारी पाईये।
- याहू फ़ोटो अपलोड टूल (Yahoo! Photos Easy Upload Tool) - अगर आप याहू! पे तस्वीरें अपलॉड करतें है तो ये लाभकर हो सकता है।
- कस्टमाईज़ गूगल (Customize Google) - अगर चाहें तो गूगल में विज्ञापन इत्यादि को प्रतिबंधित कर सकते हैं।
- ग्रीज़ मंकी (Greasemonkey) - ये सुविधा कई अन्य सुविधाओं का द्वार है। ग्रीज़ मंकी कई स्क्रिप्ट चलाने में मदद करता है जो कि कई वेबसाईटों मे सुविधा के फीचर और प्रारूप आपकी पसंद के अनुसार ढाल सकतीं हैं।
- गूगल सेफ़ ब्राऊज़िंग (Google Safe Browsing) - फिशिंग के हमले से बचनें का शौक हो तो इसका उपयोग करें।
- टैब मिक्स प्लस (Tab Mix Plus) - यह बहुत ही महत्वपूर्ण सुविधा है जिससे आप टैब्स के कई सैटिंग्स बदल सकते हैं और अपने अनुभव को और भी आसान बना सकतें हैं। उदाहरणतः टैब बदलनें के लिये टैब पे माऊस रख देना भर, और पेज़ के लोड होने की प्रोग्रेस दिखना।
- ऑल-इन-वन गेस्चर्स (All-in-One Gestures) - और यह है ताज मे सितारा, शहंशाहों का शहंशाह, माऊस गेस्चर्स। अब ब्राऊज़ करने के कामों, जैसे टैब खोलना-बंद करना, कड़ी को नई खिड़की या नई टैब पे खोलना, पीछे और आगे जाना, री-लोड या खिड़की छोटा (मिनिमाईज़) करना, कोड, कूकीज़ देखना, और भी जाने क्या-क्या सब कलई की एक लचक से संभव।
- डॉऊन देम ऑल (DownThemAll!) - अगर किसी पन्ने से कई कड़ीयाँ एक साथ डाऊनलॉड करनी तो अब हर किसी पे एक-एक कर क्लिक करनें की ज़रूरत नही। ये खुद-बखुद ही कड़ियाँ चुन लेगा आपके लिये।
- आई ई टैब (IE Tab) - आई ई व्यू की तरह ही आई ई टैब भी किसी भी पन्ने को हिन्दी में दर्शाता है पर इसमे आप फयर-फॉक्स के टैब में ही ईन्टर्नेट एक्सप्लोरर खोल सकते हैं और अतिरिक्त खिड़की खोलने की आवश्यक्ता नही।
- गूगल नोटबुक (Google Notebook) - यदि गूगल नोटबुक के उपयोग्कर्ता हैं तो किसी भी पन्ने से सीधे सेलेक्ट कर नोटबुक में लिख सकतें हैं।
- पर्फोर्मेंसिंग (Performancing) - ये सुविधा ब्लॉगिंग के शौकीनों के लिये काफी उपयोगी है, किसी भी पन्ने से सीधे अपनें किसी भी ब्लॉग पे लेख लिख सकतें हैं।
आप इन एड-ऑन को इंस्टाल करने के लिये यहाँ जाकर दिये गये नाम से खोजें। यहाँ भी जाईये, बहुत से अतिउपयोगी एड-ऑन की सूची बना रखी है।