दसों दिशाओं में जायें, दल-बादल से छा जायें - ३
उमड़-घुमड़ के इस धरती को - २
नंदन वन सा लहरायें - २
दसों दिशाओं में जायें, दल-बादल से छा जायें - २
उमड़-घुमड़ के इस धरती को - २
नंदन वन सा लहरायें - २
यह मत समझो, किसी क्षेत्र को, खाली रह जानें देगें - २
दानवता की बेल विषय में, कहीं नहीं छाने देगें - २
जहाँ कहीं लू झुलसाती - ४
अमृत रिमझिम बरसायें - २
दसों दिशाओं में जायें...
फूल सी कोमल खेती पर हम, बिज़ली नही गिरातें हैं - २
किंतु अड़ेले बालू टीले, वर्षा में ढह जाते हैं - २
ध्वंस हमारा काम नहीं - ४
अविरल जीवन सरसायें - २
दसों दिशाओं में जायें...
मानव जीवन, की स्वतंत्रता, नष्ट नही होने पाये - २
यंत्र व्यवस्था, रजयहीन मे, स्वत्व नही खोने पाये - २
जीवन स्तर का, अर्थ ना हम -४
भोग डगर में भरमायें - २
दसों दिशाओं में जायें...
दसों दिशाओं में जायें, दल-बादल से छा जायें - २
Daso Dishaon Mein ... |
गाना यहाँ से डॉऊनलॉड कर सकतें हैं।