कभी खुशी कभी गम
वंदे मातरम् के ऐतिहासिक विकास के इच्छुक ये लेख पढ़ सकते हैं। और इस पन्ने पर अलग-अलग स्त्रोतों से वंदे-मातरम् की कड़ियाँ दी गयी हैं। वंदे-मातरम् गीतगान के साथ ही उसके असली अर्थ को समझना भी हमारा कर्तव्य है क्योंकि:
देश हमे देता है सबकुछ - २
हम भी तो कुछ देना सीखें - २ ॥२॥
सूरज हमें रोशनी देता
हवा नया जीवन देती है ॥२॥
भूख मिटाने को हम सबकी
धरती पर होती खेती है ॥२॥
औरों का भी हित हो जिसमें - २
हम ऐसा भी कुछ करना सीखें -२
देश हमे देता है सबकुछ - २
हम भी तो कुछ देना सीखें - २
पथिकों को तपती दोपहर में
पेड़ सदा देते हैं छाया ॥२॥
सुमन सुगंध सदा देते हैं
हम सबकों फूलों की माला ॥२॥
त्यागी तरूणों के जीवन से - २
हम परहित कुछ करना सीखें - २
देश हमे देता है सबकुछ - २
हम भी तो कुछ देना सीखें - २
जो अनपढ़ हैं उन्हें पढ़ाऐं
जो चुप हैं उनको वाणी दें ॥२॥
पिछड़ गयें जो उन्हें बढ़ाऐं
प्यासी धरती को पानी दें ॥२॥
हम मेहनत के दीप जलाकर - २
नया ऊजाला करना सीखें - २
देश हमे देता है सबकुछ - २
हम भी तो कुछ देना सीखें - २
Desh Hame Deta He ... |
(ये गीत यहाँ से से डाऊनलोड करें)