आज गुड़िया के नाम के बारे में बहुत बहस हुई। जन्मनाम तो पंडितजी ने ’फ’ अक्षर पर निकाला और उस पर तो ढंग का कोई भारतीय नाम नही है, इसलिये हमने बिना अक्षर प्रतिबंध के नाम पर चर्चा की। लगभघ सभी को “वेदिका” अच्छा लग रहा है हांलाकि लोगो का कहना कि ’व’ बहुत ही अंत का वर्ण है। हमे ’विधी’ नाम भी पसंद आया इसलिये हमने उसका घर का नाम ’विधी’ रखने का सोचा है। वैसे जबतक नाम पंजीकरण नही होता तब तक तो विकल्प उपलब्ध है पर अभी के लिये उसका नाम वेदिका उर्फ़ विधी ही रहेगा।
आज विधी को बी.सी.जी. का टीका और हैपाटाईटिस बी. और पोलियो की प्रथम खुराक दी गई। बेटी बहुत ही बहादुर निकली! सुई चुभने की देरी भर रोई और एक मिनिट में फिर से नींद में। रात भी बिना किसी बुखार के बीती।